चंदौली। चंदौली मे जिला पंचायत अध्यक्ष पद की जंग रोचक होती जा रही है। अब तक भाजपा और सपा उम्मीदवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन सपा की ही जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव ने नामांकन फार्म खरीद कर तमाम नये कयासों को हवा दे दी है। ऐन वक्त पर तीसरे दावेदार की एंट्री ने फिलहाल चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है। शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है।
भाजपा समर्थित दीनानाथ शर्मा ने सात, सपा उम्मीदवार तेजनारायण ने पांच और सपा की ही जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव ने एक सेट में पर्चा खरीदा। शनिवार की सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इसके बाद पर्चों की जांच होगी। वहीं 29 तारीख को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। तीन जुलाई को कलेक्ट्रेट में मतदान होगा। एआरओ अतुल कुमार ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने 13 सेट में नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।