मंगलवार की रात मचान पर गया था सोने । अज्ञात बदमाशो ने गोली मार की हत्या । परिजनों में कोहराम
चंदौली । अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव में मंगलवार की रात घर से बाहर मचान पर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव निवासी गुड्डू चौहान 55 वर्ष विगत दिनों की भांति मंगलवार को भोजन करने के बाद घर से सौ मीटर दूर बने अपने मचान पर सोने चले गए। देर रात गोली की आवाज लोगों को सुनाई दी। लेकिन बारिश होने के कारण कोई उस तरफ ध्यान नहीं दिया। बुधवार को सुबह 8:30 बजे तक गुड्डू घर नहीं आए तो उनकी पत्नी गीता देवी मचान पर जगाने के लिए गई । खून से लतपथ शव देखते ही गीता ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर-गल सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हर तरफ चीखने चिल्लाने की आवाज गांव में गुजने लगी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एडिशनल एसपी ,सीओ राजवीर सिंह ,एसओ संतोष सिंह, मुगलसराय कोतवाल एन एन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हो गए।