बबुरी । स्थानीय कस्बे के दो अलग अलग स्थानो पर गुरूवार को हुए सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित सात लोग घायल हो गए । स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है ।      

      जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर बबुरी कस्बा निवासी शनि वर्मा 18 वर्ष व कन्हैया  जायसवाल 17 वर्ष बाइक से कोविड वैक्सीन लगवाने जा रहे थे । कि सामने से आ रही एक दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार मनीष यादव 22 वर्ष तथा चंदन यादव 21 वर्ष निवासी इलिया से  जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर मे चंदन यादव को गम्भीर चोटें आई वहीं तीन अन्य आंशिक रूप से घायल हो गए । वहीं दूसरी घटना में शिवपुर जिला मिर्जापुर निवासी मनोज केशरी 24 वर्ष अपनी बहनों नीतू 19 वर्ष व गुन्जा 25 वर्ष के साथ बाइक से बबुरी बाजार मे किसी आवश्यक काम से आ रहे थे । वह डवक गाँव के पास पहुचे ही थे कि उसी समय विपरित दिशा से आ रही किसी अज्ञात वाहन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई । घटना मे नीतू व गुन्जा के सिर मे गहरी चोटें आई वहीं मनोज आंशिक रूप से घायल हो गया । घटना होते ही आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहाँ उनका इलाज चल रहा है । वही चन्दन के पैर मे गहरी चोट होने पर चिकित्सको ने उसे अन्यत्र भेज दिया । 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *