*
चन्दौली। बनारस से आ रही तेज रफ्तार कार ने सैयदराजा थाना अंतर्गत रमउपुर काले बाबा के मजार के पास सड़क पर चल रहे दो व्यक्तियों को रौंद दिया। दोनों घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय चंदौली लाया गया जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और एक की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
*
वही दुर्घटना करने वाली वाहन सैयदराजा नगर पंचायत अधिशासी अभियंता की बताई रही है। कार को चला रहे व्यक्ति का नाम सोनू है जो बनारस जिले के अर्दली बाजार का रहने वाला है। कार में बैठा एक आदमी मौके से फरार हो गया और ड्राइवर पकड़ा गया। ड्राइवर को भी काफी चोटें आई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मृतक व्यक्ति की पहचान गुरु प्रसाद यादव पिता जीतू यादव ग्राम फतेहपुर खुर्द (मड़ई पुर) से हुई है और घायल व्यक्ति मनीष कुमार यादव पिता बेचू यादव रमुपुर का निवासी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्यवाही जारी है।