*

चंदौली । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा और सपा खेमे में लोग अपनी जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं, लेकिन चंदौली में सपा के एक जिला पंचायत सदस्य के भाजपा प्रत्याशी के साथ घूमने की खबर को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है । लोग दबी जुबान में सपा के साथ “खेला” होने की चर्चा कर रहे हैं ।

लव बियार

            चंदौली सेक्टर नंबर 2 से सपा के बैनर तले जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले लव बियार के सुर बदलने की चर्चा जोरों पर है जिससे लोगों के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव परिणाम को लेकर कौतुहल है । जहां भाजपा के प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा को छत्रबली सिंह का समर्थन प्राप्त है । और उन्हें अपने पाले में पर्याप्त सदस्य संख्या होने का पूरा विश्वास है । वहीं सपा भी अपने सदस्य पूरे और विश्वसनीय होने दम भर रही है । अब देखना यह है कि कौन इस चुनाव में कौन झण्डे गाड़ता है । कुछ दिन पहले भाजपा उम्मीदवार दीनानाथ शर्मा व भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों के साथ प्रचार करते दिखे सपा के जिला पंचायत सदस्य लव बियार की फोटो फेसबुक पर वायरल होते ही सपा खेमे में खलबली मच गई । चुनाव के एक दिन पहले ही केन्द्रीय मंत्री व चंदौली के सांसद डा महेन्द्र नाथ पाण्डेय के आगमन से भी अध्यक्ष चुनाव को लेकर अटकलें लगाई जा रही है । वैसे जो भी हो, बात परिणाम की की जाए तो यदि चंदौली में समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार हारता है तो यह कहीं न कहीं सपा के खेमे में लगे सेंध का नतीजा होगा ।

              बता दें कि जिला पंचायत चुनाव जितने के बाद से लेकर भाजपा प्रत्याशी के साथ प्रचार करने तक के प्रकरण में जिले के सपाजनो में, लव बियार को लेकर असंतोष है । सपाजनो का कहना है कि शुरू से ही लव बियार ने,  ब्लाक प्रमुख या जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे सपा के प्रत्याशी के प्रचार प्रसार से दूरी बनाए रखा था । इतना ही नहीं यह जिले के सपाजनो से भी बराबर दूरी बनाए हुए हैं । एक जुलाई को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन था जिसको लेकर जनपद के सपाजन उत्साहित थे , तथा समारोह पूर्वक जन्मदिन मनाया गया,  लेकिन लव बियार इस मौके पर भी जिले से गायब रहे । वे जोगवा मिर्जापुर में लालता बियार के साथ अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे थे । जबकि वे नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य थे उन्हें अपने क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए था । बहरहाल राष्ट्र संदेश ने लव बियार का पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया । हालांकि लव बियार ने अपने फेसबुक पर इस विषय में सफाई दी है । उन्होंने लिखा है कि ये सब गलत तरीके से खबर छापी गई है,  हम गोरारी में डा फूलचंद जी के माता का दहान्त हो गया था जिसके उपरांत वहां गये थे तभी भाजपा के लोग वहां पर गये जो कि हमें पता नहीं था ।  

     अब सवाल ये उठता है कि लव बियार जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी के वहां पहुचने से अनभिज्ञता जता रहे हैं,  क्या वे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह और प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा को नही पहचानते ? या भाजपा के लोगो के साथ पोज़ देकर खिचाया गया फोटो फर्जी है ? जो भी हो, उत्तर सभी जानते हैं । देखना है चुनाव परिणाम क्या आता है । 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *