चंदौली । हरियाणा के सोनीपत में चल रही यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन(नन्द  बॉक्सिंग अकैडमी) की खिलाड़ी नीलम सिंह चौहान सेमीफाइनल में 5-0 से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।          चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि नीलम का सेमीफाइनल में पहुंचना जनपद के लिए गर्व की बात है । सुविधाओं के अभाव में भी चंदौली जनपद से खिलाड़ी लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं। नीलम ने हरियाणा,पंजाब,असम,मणिपुर जैसे खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। जिला बॉक्सिंग सचिव व नन्द बॉक्सिंग एकेडमी के कोच कुमार नन्दजी ने इसके लिए हरियाणा में गए हुए उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग टीम के कोच धीरेंद्र यादव,विकास कुमार,बाबूलाल,प्रवीण कुमार, मुजफ्फर आलम,रुखसार बानो,भूपेंद्र यादव का आभार जताया। उत्तर प्रदेश महासचिव प्रोफेसर अनिल मिश्रा ने भी फोन से बधाई दी । कोषाध्यक्ष हसन जैदी,अध्यक्ष सीपीएस तेवतिया सहित समस्त कोच एवं ऑफिशियल ने नीलम के प्रदर्शन की सराहना की।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *