बबुरी चन्दौली । क्षेत्र के राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने बुधवार की सुबह स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली को बबुरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस दौरान बच्चे अपने हाथों मे रंग बिरंगी झण्डियां तथा शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। वहीं बीच बीच में स्कूल के अध्यापकों ने अभिभावकों से अपील कर रहे थे कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। इस दौरान परवीन वारसी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि कहा की शिक्षा का अधिकार बच्चों का मौलिक अधिकार है। इसीलिए प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने में अभिभावकों की मदद करनी चाहिए। शिक्षा इंसान का सबसे बड़ा मित्र होता है, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति का समाज में हर जगह सम्मान होता है। शिक्षा ही एक ऐसी सीढ़ी है जिसके माध्यम से सफलता के लक्ष्य को पाया जा सकता है । इसके लिए अपने सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराना आवश्यक है । रैली में प्रिन्सिपल रितु खरवार, वाइस प्रिंसीपल मुकेश कुमार सिंह सहित स्कूल के समस्त शिक्षक मौजूद रहे ।