चंदौली । पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबुरी के छात्रों ने शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया। प्रधानाचार्य हरिचरण राम की अगुवाई में हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए छात्रों के समूह ने प्रभातफेरी निकाली । प्रभात फेरी पूरे बाजार का भ्रमण करता हुआ वापस विद्यालय पहुंचा।     

               शनिवार को प्रभातफेरी के लिए बच्चो को कतारबद्ध कर तिरंगा ध्वज दिया गया। इसके बाद प्रधानाध्यापक हरिचरण राम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  छात्र बैनर और झंडे लिए हुए विद्यालय से निकले तथा बाज़ार का भ्रमण किया । बच्चे तिरंगा लहराते हुए वंदे मातरम, भारत माता की जय और हर घर तिरंगा के नारे लगाते चल रहे थे। प्रभातफेरी के दौरान बच्चों ने लोगों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। इस दौरान शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बच्चों को आजादी के शहीद जवानों और क्रांतिकारियों के योगदान से परिचित कराया। 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *