रिपोर्ट : अशोक जायसवाल
चंदौली । चंदौली के अलीनगर क्षेत्र के मुगलचक आदर्श नगर के मुख्य मार्ग पर जलजमाव से आक्रोशित वार्ड वासियों ने मंगलवार को नगरपालिका के खिलाफ जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।
पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण अलीनगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कमोबेश यही हालात वार्ड नंबर 9 मुगलचक आदर्श नगर में भी बना हुआ है । पानी की निकासी के लिए बनी नाली राम मूरत मेमोरियल इंटर कॉलेज के पास अवरुद्ध हो जाने के कारण मुख्य मार्ग पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे होकर गुजरना वार्ड वासियों के लिए काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। वार्डवासी इसमें गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। इसकी शिकायत भी वार्ड वासियों ने कई बार नगर पालिका के चेयरमैन व ईओ से किया। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।इससे आक्रोशित वार्ड वासियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया ।चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम वार्डवासी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर सभासद प्रतिनिधि शिव शंकर शर्मा ने बताया कि मोटर खराब होने के बाद बनने के लिए गया है। कल से मोटर लगाकर पानी निकासी की समस्या दूर की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सोनी गुप्ता,नरेंद्र यादव, अवधेश सिंह ,महेंद्र यादव ,कन्हैया यादव, रमाकांत चौधरी, महेंद्र,जसवंत तिवारी, प्रमोद यादव ,संजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।