बबुरी चंदौली । शुक्रवार की दोपहर एक मनबढ युवक द्वारा कस्बे के किराना व्यवसाई के दुकान में घुसकर पिस्टल लहराए जाने पर गांव में सनसनी फैल गई, जिस पर भारी संख्या में व्यवसायियों ने स्थानीय थाने पहुंचकर कस्बे के युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया ।   

        जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर कस्बा निवासी किराना व्यवसायी राजाराम जायसवाल व उनके पुत्र महेश जायसवाल अपनी किराना की दुकान पर बैठे थे, उसी समय कस्बे का एक युवक उनकी दुकान में चढ़ आया तथा पिस्टल लहराते हुए बोला कि तुम लोगों ने जिधर जमीन लिया है वहां जाने के लिए जो रास्ता है वह मेरा है। अगर ऊपर से तुम लोग गए तो ठीक नहीं होगा । जो भी जाएगा – आएगा मैं उसे गोली मार दूंगा । युवक द्वारा असलहा लहराने की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई  । युवक के जाने के बाद कस्बे के तमाम व्यवसायियों ने एकजुट होकर थाने पर पहुंच युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी । किराना व्यापारी राजाराम जायसवाल ने अपने तहरीर में बताया कि जमीन के विवाद में कस्बे का एक मनबढ युवक दुकान पर चढ़ आया तथा जमीन पर रास्ते से आने जाने पर पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष  सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए तहरीर को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है । आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस संबंध में चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने घटना पर आक्रोश और निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि किसी अपराधी द्वारा किसी व्यापारी को आतंकित या प्रताड़ित किया जाना दुखद है इस संदर्भ में मैंने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से बात की है और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है । 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *