चंदौली। चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लखमीपुर में मंगलवार की दोपहर विवाद के बाद गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया। जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस पति के साथ मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच में जुट गयी।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के लखमीपुर निवासी धमेंद्र की शादी 12 साल पहले धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी लतेरन यादव की बेटी संगीता(32) से हुई थी। धमेंद्र पेशे से मजदूर है जो लॉकडाउन में दिल्ली से नौकरी छोड़कर घर आया था। धमेंद्र का एक बेटा और दो जुड़वा बेटियां भी हैं। मंगलवार की दोपहर पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। धमेंद्र ने संगीता का गला दबा दिया‚ जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद धर्मेंद्र मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी और अपना जुर्म कबूल कर लिया।