चंदौली । जनपद के अलीनगर थाना अंतर्गत लौदा ग्राम सभा में कुछ दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है । पीडिता राजकुमारी देवी पत्नी दिलीप सेठ का कहना है कि शनिवार की मेरे  घर में रात्रि 9:00 बजे गांव के ही दबंग मंजू गुप्ता ,संजू गुप्ता, राजू गुप्ता, पुत्र गण लक्ष्मण गुप्ता व भूला गुप्ता , विकास गुप्ता ,कल्लू गुप्ता तथा पुत्तुल गुप्ता  इन सभी लोगों ने घर में घुसकर गाली गलौज किया और जान से मारने की कोशिश की। उन लोगों ने हाकी ,डंडा ,टांगी,  फावड़ा से प्रहार करके हमारे घर के सभी सदस्यों को मार मार के अधमरा कर दिया। वहीं दबंगों ने जाते-जाते ही रितु देवी पत्नी भाई लाल के गले से मंगलसूत्र और घर का आभूषण व नगद रुपए जो घर में था वह सब लूट कर ले गए साथ में और भी अन्य व्यक्ति थे जिनको हम  लोग पहचान सकते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि हम सभी को बुरी तरह से मारने पीटने के बाद हमारी लड़की और दमाद के घर पर भी मारने के लिए गए लेकिन लड़की दमाद और उनके बच्चे शादी में गए थे जिससे उन लोगों के साथ कोई अनहोनी नही हुई ।     

      आपको बताते चलें कि घटना के समय घर के मुखिया दिलीप सेठ व  उनकी पत्नी राजकुमारी देवी घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे वह लोग किसी शादी समारोह में गए थे ।जब उनको इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने 112 नंबर पर इस पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *