चंदौली । डीडीयू जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रेनों तथा स्टेशनों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी के नगदी तथा मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। जीआरपी पुलिस अभियुक्तों पर संबंधित धाराओं में कार्यवाही करने में जुटी है।
रेलवे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी प्रभारी अशोक दुबे के नेतृत्व में जीआरपी के जवान डीडीयू जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों तथा सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की जांच कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने प्लेटफार्म नं 1/2 के पूर्वी छोर पट्टिका बोर्ड के पास से संदेह के आधार पर दो युवकों से पूछताछ किया और उनकी तलाशी ली। तलाशी में युवकों के पास से चोरी का नगदी तथा मोबाइल बरामद हुआ। जिसके बाद जवानों द्वारा अभियुक्तों को पकड़ कर जीआरपी थाने लाया गया।
मामले ने जीआरपी पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अमित कुमार व अंकित सिंह है जो कि बिहार के रहने वाले है। अभियुक्त ट्रेनों तथा स्टेशनों में चोरी के वारदात को अंजाम देते है। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।