बबुरी चंदौली । समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने कस्बे के डा सुजीत कन्नौजिया को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है । जिससे सपा जनों में हर्ष व्याप्त है । शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंच कर मिठाई खिला कर बधाइयां दी ।नई जिम्मेदारी मिलने पर सुजीत कन्नौजिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी का अभार व्यक्त किया। कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करुंगा। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और मजबूत करूंगा । इस मौके पर चंद्रशेखर यादव,तसलीम अंसारी,गणेश यादव, विजय गुप्ता, अजय गुप्ता, लल्लू बियार , गौरव यादव आदि मौजूद रहे ।