- मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल , एक फरार
- ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में शातिर शूटर हुआ घायल ।
- चंदौली जनपद के बलुआ थाना अंतर्गत टांडा कला कटारुपुर मार्ग पर पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध अपराधियों से मुठभेड़ के बाद एक अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार ।
रिपोर्ट : अशोक जायसवाल
चंदौली । बलुआ थाना अंतर्गत टांडा कला कटारुपुर मार्ग पर बीती रात, अंधेरे में गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सहम गए। पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध अपराधियों से मुठभेड़ के बाद एक अपराधी घायल अवस्था में गिरफ्तार हो गया। सूचना के बाद एसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया है कि गोपनीय सूचना के अनुसार अपराधियों का जिले में मूवमेंट की जानकारी मिली थी। जिसको लेकर लगातार सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसका परिणाम यह रहा कि बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कटारु पुर मार्ग पर दो संदिग्ध अपराधी दिखाई दिए जिन्हें रोककर चेकिंग का प्रयास किया गया तो अपराधियों ने पुलिस फोर्स पर फायर कर दिया।