- आरोपियों के खिलाफ पहले भी हो चुकी है शिकायत
वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरों के बावजूद भी अपराधियों का हौसला बुलन्द है । इस बार एक महिला से धोखाधड़ी, दबाब बनाकर पैसे ऐंठना और जमीन कब्जाने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है ।
वाराणसी के महमूरगंज इलाके के रॉयल रेजीडेंसी में रहने वाली उन्नति देवी ने पुलिस आयुक्त से मिलकर एक प्रार्थना पत्र इस आशय के साथ दिया कि उनकी शहर के चितईपुर में आराजी नम्बर 106 रकबा 157.99 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का एक प्लाट उन्होंने बैंक से अक्तूबर 2019 में लोन लेकर एक बिचौलिए ओमप्रकाश पटेल की मदद से खरीदा था , जो उनके नाम से कागजात में दर्ज हो चुकी है । उन्नति देवी का यह आरोप है कि ओमप्रकाश पटेल उनके जमीन के ऊपर से गये बिजली के तार को भूमिगत कराने के एवज में जमीन की रजिस्ट्री से पूर्व उनसे 2 लाख रुपये लेकर 10 दिन के अंदर बिजली विभाग से करवाने का आश्वासन दिया था । अब जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद जब उन्नति देवी ने बिजली के तार को भूमिगत कराने के सम्बंध में जब पूछा तो ओमप्रकाश पटेल टालमटोल करने लगा । थक हारकर उन्नति देवी का पुत्र बिजली विभाग के अवर अभियंता के आश्वासन पर जब जब बिजली कर्मचारियों के मदद से उक्त भूमि का तार भूमिगत करवाने पहुंचा,तो इसी बीच चितईपुर इलाके का दबंग व्यक्ति अरविंद सिंह उर्फ राजू उक्त जमीन पर आ धमका और उन्नति के बेटे तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने लगा । कहा कि बिना मेरी मर्जी इस जमीन पर कोई काम और कब्जा नही होगा । उन्नति देवी ने बताया कि जब मेरे बेटे रोहित सिंह ने कागजात दिखाने की मांग किया तो वह कतराने लगा और बीच- बचाव के नाम पर ओमप्रकाश पटेल ने फिर 5000 रुपये हमसे ले लिया । अब जब भवन निर्माण का जब कार्य कराना शुरू किया गया तो पुनः अरविंद सिंह उर्फ राजू ने धमकाना शुरू कर दिया । ओमप्रकाश पटेल और अरविंद सिंह राजू दोनों मिलकर रंगदारी के नाम पर पचास हजार रुपये की मांग कर रहे है , साथ ही यह धमकी भी दे रहे है कि यदि पैसा नही दिया गया तो इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है । अनहोनी की आशंका में उन्नति देवी ने पुलिस आयुक्त परिक्षेत्र वाराणसी के कार्यालय में जाकर पूरे घटनाक्रम के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र देकर पुलिस आयुक्त को मामले से अवगत कराया तथा अपने और अपने परिवार के जानमाल की सुरक्षा व उक्त दबंगों के विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग किया । प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए पुलिसआयुक्त ने पुलिस क्षेत्राधिकारी भेलूपुर को आदेशित किया कि मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई कर कार्यालय को अवगत कराएं ।
शहर में स्लीपर मॉड्यूल की तरह सक्रिय है रंगदार :
वाराणसी शहर की शांति में खलल डालने के नियत से कई बदमाश स्लीपर मॉड्यूल की तरह सक्रिय है । कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों और सत्ता के नेताओं का इन्हे सरंक्षण भी प्राप्त है । शहर में इस तरह के कई गिरोह सक्रिय है । हाल में ही बजरडीहा निवासी डॉ विनोद राय ने भी इसी भूमि के सम्बंध में अभियुक्त सहित लगभग आधा दर्जन बदमाशो के खिलाफ उच्चाधिकारियों के समक्ष अपना शिकायत दर्ज करवाया है ।