बबुरी चंदौली । क्षेत्र के अकोढवा पसहीं मार्ग पर सहीजनीं गांव के पास सड़क के दोनों छोर पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार इस समस्या के समाधान की मांग की गई , लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर अनेक जगह ऐसे गड्ढे बने हुए हैं । कुछ स्थानों पर सिंचाई के लिए किसानों ने सड़क को खोद कर चौड़ी नालियां बना दी हैं, इन नालियों तथा गड्ढों के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस मार्ग से होकर स्कूल वाहन, साइकिल सवार छात्र-छात्राएं और आम लोग नियमित रूप से यात्रा करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढों की वजह से कई बार छोटे बच्चे और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। वाहन चालकों को भी इन गड्ढों के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमें डर है कि किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।