बबुरी चंदौली । थाना क्षेत्र के चूरमूली गांव में रविवार की सुबह दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद लाठी डंडों से जमकर मारपीट हो गई । जिसमें एक पक्ष के पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए । मारपीट के बाद हमलावर मौके से भाग गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली को भेज दिया । मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में घटना को लेकर दहशत है ।
जानकारी के अनुसार चुरमुली गांव निवासी रामविलास साहनी तथा गिरजा साहनी के परिवार में किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था । रविवार की सुबह रामविलास अपनी पत्नी पूनम के साथ खेत में काम करने जा रहे थे । उसी समय गिरजा साहनी अपने परिवार के साथ रामविलास साहनी तथा पूनम को रोक कर बहस करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्ष उग्र हो गए । गिरजा साहनी ने लाठी डंडे से वार कर दिया । जिससे पति पत्नी घायल हो कर गिर पड़े। इसके बाद भी दोनों को गिरजा लाठी से पीटता रहा । जिससे पति पत्नी दोनों अचेत हो गये । जानकारी होने पर रामविलास के स्वजन भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर गिरजा और उसके परिवारी जन फरार हो गये । इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बना कर वायरल कर दिया । वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि लाठी डंडों से लैस लोग, लाठियां भांज रहें है, पास में ही घायल रामविलास जमीन पर मूर्छित पड़ा है। घटना की सूचना मिलने पर बबुरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए । उन्होंने घायल रामविलास तथा पूनम को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली को भेज दिया । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए चंदौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । रामविलास के परिजनों को तहरीर देने के लिए कहा गया है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । मारपीट के आरोपितों की तलाश की जा रही है ।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *