- अल्टीमेटम के बाद भी जस के तस अवैध निर्माण
- चार दिन बाद भी नहीं गरजा बुलडोजर
रिपोर्ट : अशोक जायसवाल
चंदौली । पीडब्ल्यूडी द्वारा पड़ाव से पचपेड़वा तक सड़क के दोनों तरफ पटरी पर अतिक्रमण को खाली कराने का 3 दिन का अल्टीमेटम ठंडे बस्ते में चला गया। 4 दिन बीत जाने के बाद भी ना बुलडोजर गरजा और ना ही अधिकारी अपने कार्यालयों से निकलकर बाहर आए।
आपको बता दें कि पड़ाव से पचपेड़वा तक सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा कब्जा कर कहीं पक्का निर्माण तो कहीं व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नही डीडीयू नगर की 244 दुकानें, सपा कार्यालय, श्री सेवा समिति द्वारा संचालित अस्पताल, पराग डेयरी जैसे कई पक्के अवैध निर्माण हैं जो बिना अनुमति विभाग को पूरी तरह मुह चिढ़ा रहे हैं। हर बार अतिक्रमण हटाने की नोटिस विभाग द्वारा जारी तो की जाती है लेकिन राजनीतिक दबाव में सब कुछ ठंडे बस्ते में चला जाता है। या यूं कहें कि वोट बैंक के लिए हमारे जनप्रतिनिधि राजनीति कर रहे हैं। जिन्हें जनता को हो रही असुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है। देखा जाए तो जब जब नगर में जीटी रोड के किनारे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की बात आती है, मुगलसराय की विधायक साधना सिंह व्यापारियों के साथ खड़ी हो जाती है । लगातार जाम के कारण कराह रहे नगर में अब सोचने वाली बात यह है कि जब जन प्रतिनिधि ही अवैध अतिक्रमण के बचाव में खड़े रहेंगे तो नगर का विकास कैसे होगा । इसके इतर हर चुनाव से पहले नगर से चंदासी कोयला मंडी तक के फ्लाईओवर का आश्वासन जनता के लिए मृग मरीचिका बना हुआ है ।