चंदौली। बबुरी क्षेत्र में बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या को लेकर गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के किसानों ने दर्जनों की संख्या में विद्युत उपकेंद्र बबुरी पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया तथा मांग किया कि क्षेत्र में हो रही  बिजली कटौती की समस्या को रोक कर निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल की जाए।

         धान की खेती के लिए समुचित बारिश न होने से किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित हैं । वहीं सिंचाई के दूसरे संसाधनों को चलाने के लिए बिजली न मिलने से नाराज किसानों ने उपखंड अधिकारी जीवनाथपुर अमर सिंह पटेल को अपनी मांगों से संबंधित पत्रक दिया तथा किसानों ने मांग किया कि कांटा जलालपुर फीडर ब्रेकडाउन होने की स्थिति में बिजली की कटौती की समस्या से जूझना पड़ता है ।इसलिए उस फीडर पर एक कर्मचारी की नियुक्ति की जाए जो ब्रेकडाउन होने पर समस्या के निराकरण के लिए हर समय उपलब्ध हो ।  लो वोल्टेज की समस्या के कारण सिंचाई के  लिए लगे निजी नलकूप, ट्यूबवेल तथा मोटर नहीं चल पा रहे हैं इसलिए बिजली की क्षमता तत्काल बढ़ाई जाए । बबुरी गौडिहार फीडर पर 5 एमबीए  ट्रांसफार्मर की जगह 10 एमबीए लगाया जाय तथा जरखोर फिडर के लोड को बाटा जाय।  उपखंड अधिकारी ने जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया ।

 इस मौके पर श्रीप्रकाश,आलोक सिंह ,राम बाबू सेठ , राजन सिंह ,राहुल सिंह , जितेन्द्र सिंह,दीनदयाल सिंह, डबलू शर्मा, खैर सिंह, संजय सिंह देवराज सिंह, कुलदीप मौर्य, राहुल सिंह, प्रवीन सिंह, अरविंद सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *