चंदौली। आम आदमी पार्टी ने ” यू पी जोडो “नामक मेगा सदस्यता अभियान के तहत आज मुगलसराय के सुभाष पार्क  से सदस्यता अभियान की शुरुआत की ।     

   आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में 8 जुलाई 2021 से 8 जुलाई 8 अगस्त 2021 तक कुल 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखकर गुरूवार से एक महा सदस्यता अभियान शुरू की जिसके तहत जनपद चंदौली में आज कुल चार शिविर लगाए गए । चकिया विधान सभा के उसरी में जिलाध्यक्ष जितेंद्र खरवार , सैयदराजा विधानसभा के कमालपुर में रामजनम राम तथा सकलडीहा विधानसभा के मारूफपुर में पंकज सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई । इसी क्रम में मुगलसराय  विधान सभा मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष पार्क में यह मेगा सदस्यता अभियान शुरू किया गया । इस अवसर पर  वरिष्ठ अधिवक्ता  संतोष कुमार पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज से “यूपी जोड़ो “नाम से आज से एक  मेगा सदस्यता अभियान शुरू किया है, इसके तहत पूरे उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य है ।  जनपद चंदौली में हर विधानसभा से 25 – 25 हजार से ज्यादा आम आदमी पार्टी के सदस्य बनाए जाएंगे। इसी के तहत आज यह कार्यक्रम शुरू किया गया है । सदस्यता निःशुल्क है ।  अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, कलाप्रसाद सोनकर, प्रवीण चौबे,डॉ दयाराम,  मोहम्मद  सुलेमान,  ओम प्रकाश भारती, मुलायम यादव, चरन सिंह यादव, विवेक शर्मा, मोहम्मद आदिल आदि उपस्थित रहे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *