कहानी

” अजी सुनते हो एक बात कहू आपसे ???”एक 80 साल की पत्नी ने अपने 84 साल के पति सेकहा .पति अपनी पत्नी के करीब आया और बोला कहो .पत्नी भावुक होकर बोली ,” आपको याद है आपने हमारी शादी से पहलेअपनी माँ को छुपकर एक ख़त लिखा था जिसमे आपनेअपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा था की आप मुझसेशादी नहीं करना चाहतेक्युकी आपको मेरा चेहरा पसंद नहीं था “पति ने हैरान होकर पूछा ,” वो ख़त तुझे कहा मिला वो तो बहुत पुरानी बात हे “पत्नी आँखों में आंसू भरके बोली ,” कल आपके बक्से से मुझे ये पुराना ख़त मिला . मुझेनहीं पता था की ये शादी आपकी मर्जी के खिलाफहुई थी . वरना में खुद ही मना कर देती “पति ने अपना सर अपनी पत्नी की बांहों में रखा औरबोला ,अरे पगली उस वक्त मैं सिर्फ 12 साल का था और मुझेलगा तू मेरे से शादी करके जब आएगी तो मेरे कमरे में मेरेसाथ मेरा बिस्तर और तकिये पे सोएगी .मेरे सारेखिलोनो के साथ खेलेगी और मेरी गुल्लक से पैसेचुरा लेगी .लेकिन उस वक्त मैं ये कहा जानता था की तूमेरी जिन्दगी में आकर मेरी जिन्दगी को एक कमरे सेबाहर एक घर तक ले जायेगी.ये कहा जानता था की मुझे कपड़ो के बने खिलोनो सेकही ज्यादा खुबसूरत और प्यारे खिलोने ( हमारे बच्चे )तू मुझे देगी .ये कहा जानता था की मेरी चिल्लर से भरी गुल्लक केमुकाबले तू मुझे प्यार की बेशकीमती दौलत देगी ,अब बोल और भी कुछ पूछना बाकी हे ??”पत्नी ने तसल्ली के साथ कहा .” भगवान् का शुक्र हे . में तो समझ रही थी तुम्हे उसपड़ोस वाली से प्रेम था “पति ने हंसते हुए कहा ,” अजी रहने दो कहा वो औरकहा मेरी राजकुमारी…… “पत्नी और पति एक दुसरे से लिपट गए .प्यार केआखिरी सफ़र की मंजिल अब कुछ ही दूर बची थी !

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *