चंदौली । डीडीयू जंक्शन यार्ड में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ़ की मेरी सहेली टीम को जिम्मेदारी दी गयी है। अब आरपीएफ़ की मेरी सहेली टीम यार्ड में होने वाले छोटे बड़े आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने का काम करेगी।
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम अब स्टेशन के साथ साथ यार्ड में होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाएंगी। साथ ही टीम गरीब औरतें, बच्चे जो यार्ड में आकर और अपनी जान जोखिम में डालकर चलती खाली कोयला गाड़ियों से कोयला उतारते है, उस पर भी लगाम लगाएंगी।
इस अभियान के तहत आरपीएफ़ प्रभारी निरीक्षक ने मेरी सहेली टीम के साथ यार्ड में गश्त व पेट्रोलिंग भी किया। आरपीएफ़ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पहले समझाने का काम किया जाएगा तथा न मानने पर कानूनी कार्यवाही साथ ही यार्ड में अनाधिकृत घूमने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।