- पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को काशी दौरे के दौरान एसपीजी के पांच स्तरीय अभेद सुरक्षा घेरे में रहेंगे। प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा एसपीजी संभालेगी तो वहीं बाहरी सुरक्षा की कमान 21 आईपीएस के कंधों पर होगी।
सोमवार को एसपीजी के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों संग सुरक्षा व्यवस्था और रूट के बाबत बैठक कर आगे की कार्य योजना तैयार की।शहर के होटल, लॉज, गेस्ट हाउसों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है। खास करके कैंट, मंडुवाडीह स्टेशन, सिगरा और लंका सहित गंगा घाट किनारे होटल, लॉज खंगाले गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा में एनएसजी के कमांडो, एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल होंगे।