शहाबगंज पुलिस ने सेमरा चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को 1 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है।इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी चकिया के आदेशानुसार अपराध एवं अवैध शराब,अवैध गांजे की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार एवं उनके द्वारा गठित टीम ने यह सफलता पाई है। बताया जाता है कि पुलिस सेमरा चौराहे पर पहुंचकर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ौरा की ओर से झोले में गांजा लेकर आ रहा है, जिस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने थोड़ी ही देर के बाद उक्त व्यक्ति को आते देख कर पकड़ लिया।पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का नाम सोनू निगम निवासी अमरसीपुर थाना शहाबगंज जनपद चंदौली बताया है। उक्त व्यक्ति को थाने लाने के बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 68/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर,कांस्टेबल शशीकांत सरोज कांस्टेबल व जंग बहादुर यादव शामिल रहे ।