लंका पुलिस ने सपाजनो से पत्रक ले पीएमओ कार्यालय देने का आश्वासन दिया ।
वाराणसी । आएदिन बढ़ती महंगाई के खिलाफ गुरूवार को बनारस के सपाजनो ने बीएचयू के सिंह द्वार से जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। पीएमओ कार्यालय पत्रक देने जा रहे सपाजनो को स्थानीय पुलिस ने रोक लिया तथा पीएमओ आफिस तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए पत्रक ले लिया ।
इस दौरान महानगर सचिव अमन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जनता को संबोधित करते हुए खुले मंच से हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में बैठने का सपना दिखाकर, अनाज तेल पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर सस्ता करने का वादा कर सत्ता हासिल कर लिए । लेकिन सत्ता में आने के बाद इसके विपरीत सभी सुविधाएं दुगना तिगना महंगा करते चले आ रहे हैं । महंगाई पर प्रधानमंत्री का अंकुश नहीं लग पा रहा है । योगी मोदी सरकार विफल होती जा रही है । इसलिए महंगाई के खिलाफ आज हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपने जा रहे थे तभी जिला प्रशासन के इशारे पर लंका थाना ने बलपूर्वक हम लोगों को मालवीय चौराहे पर रोक लिया ।
इस मौके पर अमन यादव महानगर महासचिव , पार्षद मिथिलेश साहनी ,राधेश्याम यादव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष रेखा पाल ,महानगर उपाध्यक्ष डब्लू मौर्य, अमन कुमार, विक्रम चौहान ,मनोज, अजय पटेल, अमन यादव, आदि मौजूद रहे ।