आज़मगढ़। थाना रौनापार के पलिया गांव में 29 जून की रात स्थानीय पुलिस ने दलित परिवारों पर बर्बर अत्याचार करते हुए चार मकानों को जेसीवी की मदद से ध्वस्त कर दिया । इस दौरान पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार भी किया गया । जिसको लेकर आजमगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लगातार आन्दोलन कर रहे हैं । 

             धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में दलित उत्पीड़न अपने चरम पर है। योगी आदित्यनाथ की सरकार में दलितों के खिलाफ लगातार हमले बढ़े हैं। विशेषकर आज़मगढ़ में तो दर्जनों घटना हुई हैं । प्रशासनिक अधिकारियों से वार्तालाप के बाद प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव ने कहा कि हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे। दलित विरोधी प्रशासन का मनोबल हम चूर चूर करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में ऊपर से लेकर नीचे तक दलित विरोधी लोग बैठे हुए हैं। जब तक कार्यवाही नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। आश्वासन से आंदोलन को खत्म नहीं किया जाएगा, यह स्वाभिमान की लड़ाई है और मजबूती से लड़ा जाएगा। इसी क्रम में दलित कांग्रेस के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने कहा कि दलितों की लड़ाई पूरी दमदारी से कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। हाथरस से लेकर पलिया तक कांग्रेस पार्टी पहली कतार में खड़ी रही है। जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि आज़मगढ़ में योगी आदित्यनाथ के प्रशासन का सरकार का रवैया दलित विरोधी रहा है। कानून का कोई मतलब नहीं है, पुलिस आम लोगों पर अत्याचार और दमन की आदी हो चुकी है। जबतक दोषियों पर कार्यवाही नही होती आन्दोलन जारी रहेगा ।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *