बबुरी, चंदौली। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बबुरी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का मंगलवार की दोपहर राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का बारीकी से अवलोकन किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय भवन, चिकित्सक आवास, ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, महिला एवं पुरुष वार्ड सहित पूरे केंद्र का जायजा लिया।

            सांसद साधना सिंह ने उपस्थित अधिकारियों और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से क्षेत्र के लगभग सौ गांवों की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को मामूली बीमारियों या आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए तीन करोड़ बासठ लाख राशि सरकार द्वारा आवंटित की गयी थी, चिकित्सालय के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए शासन से और भी राशि का उपभोग करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिले का माडल सीएचसी बनाया जा रहा है । 

निरीक्षण के दौरान सांसद ने अस्पताल में आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों और स्टाफ की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल में उच्चस्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है और इस अस्पताल का निर्माण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर राणा प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ युगल किशोर राय, डा गुलाब, राघवेन्द्र सिंह,बसंत लाल गुप्ता, विमल सिंह, संजय सिंह सहित जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *