चंदौली । हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सोमवार को बबुरी कस्बे में राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर उन्हें याद किया ।
राष्ट्रीय खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा मेजर ध्यानचंद की स्मृति में निकलने वाली रैली को स्कूल की वाइस चेयरमैन अंजुम आरा, डॉक्टर सबीना तथा शाहीन वारसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार की देखरेख में कस्बे के नहर पुलिया से शुरू होकर रैली ने पूरे बाजार का भ्रमण किया । इस मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल अली वाइस चेयरमैन एमडी शाह आलम ने मेजर ध्यानचंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला ।
स्कूल की प्रबंधक प्रवीण रुस्तम ने कहा कि इलाहाबाद में जन्मे हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद ने राष्ट्रीय खेल हाकी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्व में भारत का लोहा मनवाया था । उन्हें खेल जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजीव गांधी खेल रत्न अर्जुन पुरस्कार द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे कई खेल पुरस्कारों से नवाजा गया था । इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष कुमार भट्टाचार्य , उप प्राचार्य श्रीनिवास राम के साथ विद्यालय के अन्य शिक्षक तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।