बीकानेर Abhayindia.com पोलियो मुक्त दुनिया रोटरी अंतरराष्ट्रीय के प्रमुख प्रकल्पों में से एक माना जाता है। दुनिया को पोलियो से मुक्त करवाने में रोटरी की भूमिका सर्वविदित है। इसी सेवा को रोटरी रॉयल्स द्वारा हर वर्ष सरकार के साथ मिलकर आगे बढ़ाने में सहयोग किया जाता है। पोलियो दिवस के अवसर टीम रॉयल्स द्वारा इस सेवा को गति देने के उद्देश्य से जिला चिकित्सा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ मिल कर एसडीएम जिला चिकित्सालय परिसर में बच्चों को इस लाइलाज बीमारी से बचाने के लिए पोलियो की दवाई पिलाई गई।

आज के प्रकल्प में मुख्य चिकित्सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ अबरार पंवार, आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता, रोटरी अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट के प्रांतपाल रोटे पवन खण्डेलवाल, सहायक प्रांतपाल रोटे राजेश बावेजा, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी के साथ रोटरी रॉयल्स के पोलियो अभियान चेयरमैन रोटे डॉ सीएस मोदी व क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक ने बच्चों को पोलियो की दवा पिला इस अभियान की शुरुआत की।

अभियान को नवाचार प्रदान करते हुए टीम की ओर से एक शानदार सेल्फी स्टैंड एवं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए चॉकलेट्स की व्यवस्था की गई। आज के अभियान में अलवर से पधारे वरिष्ठ पूर्वाध्यक्ष रोटे जितेंद्र खुराना, रोटरी सहायक प्रांतपाल रोटे राजेश बावेजा सहित रॉयल्स क्लब अध्यक्ष रोटे रोटे पंकज पारीक, पूर्वाध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी, रोटे डॉ सी एस मोदी, रोटे शरद कालड़ा, रोटे डॉ पुनीत खत्री, रोटे डॉ मनोज संवाल, रोटे श्रवण सैनी, रोटे गौरव बोथरा, रोटे रमेश अग्रवाल, रोटे राजेश खत्री, रोटे विरेन्द्र सिंह जोधा, रोटे अनिल जोशी, रोटे सुनील चमड़िया, रोटे भुवनेश स्वामी, रोटे महेश अग्रवाल ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *