बबुरी चंदौली । क्षेत्र के गोगहरा कम्हरिया गांव स्थित आर बी एस स्कूल की एक बस बुधवार को छुट्टी के बाद बच्चों को घर पहुंचाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस थोड़ी ही दूर निकली थी कि सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। चालक के बस को सम्भालने से पहले ही बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में बारह बच्चे, बस चालक और दो शिक्षिकाएं घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा घायल बच्चों और शिक्षिकाओं को चकिया संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गोगहरा कम्हरिया गांव स्थित राजेंद्र बहादुर शिक्षण संस्थान की बस बुधवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद स्कूल के बच्चो और 2 शिक्षिकाओं को लेकर उनके विभिन्न गांवो में छोड़ने जा रही थी। क्षेत्र के गोगहरा गांव के पास पहुंचते ही सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो को बचाने के प्रयास में बस से अपना नियंत्रण खो बैठा तथा बस अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गई। घटना होते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और भारी मसक्कत कर घायलों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को चकिया संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया । जहां शिक्षिका दीपमाला व चालक महादेव के गंभीर रूप से घायल होने की दशा में चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए भेज दिया । वहीं बारह बच्चों में सात बच्चे आंशिक रूप से घायल होने की दशा में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिए । पांच गंभीर रूप से घायल बच्चों का इलाज चल रहा है ।

जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया भेजे गये घायलों की सूची

1-आरुषि पुत्री महेंद्र प्रजापति,अमरा उत्तरी (9वर्ष)
2-अंकित पुत्र दिनेश प्रजापति,अमरा उत्तरी(8वर्ष)
3-आयुष पुत्र महेन्द्र प्रजापति, अमरा उत्तरी(9वर्ष)
4-अब्दुल कादिल पुत्र अब्दुल हसन ,सिकंदरपुर (7वर्ष)
5-सौम्या पुत्री राजेश पाठक सिकंदरपुर (9वर्ष)
6-रिया उपाध्याय (शिक्षिका)अमरा उत्तरी
7-दीपमाला(शिक्षिका) अमरा उत्तरी (रेफर)
8-महादेव (चालक)मवैया (रेफर)

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *