चंदौली । नीति आयोग भारत सरकार , चंदौली जिला प्रशासन व पिरामल फाउण्डेशन के निर्देशन में चंदौली के नौगढ क्षेत्र में समाजसेवी संस्था श्री सेवा न्यास को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने का कार्य सौंपा गया है । लेकिन कार्यकर्ताओं के प्रयासों के बाथ भी नौगढ के ग्रामीण इलाकों में लोग वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं ।
जिलाधिकारी चंदौली व मुख्य विकास अधिकारी के संयुक्त निर्देश के क्रम में “सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान” के तहत कोविड टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है । संस्था के सचिव कालिदास त्रिपाठी ने राष्ट्र संदेश से बातचीत के दौरान बताया कि संस्था की टीम व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के तमाम प्रयासों के बावजूद नौगढ ब्लाक में टीकाकरण का परिणाम उत्साहवर्धक नहीं है। जागरूकता के अभाव व विभिन्न भ्रांतियों के कारण स्थानीय लोग कोरोना का टीकाकरण नहीं कराना चाहते हैं , जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हम लोग गांव में पहुंचते हैं तो गांव के अधिकतर लोग जंगलों की तरफ निकल जाते हैं । उन्होंने बताया कि बहुत समझाने बुझाने के बाद भी कुछ लोग ही टीकाकरण कराने को तैयार हुए । स्थानीय नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने भी उक्त कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना साथ दिया तथा विभिन्न माध्यमों से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया इसके बावजूद यहाँ शत प्रतिशत टीकाकरण कराना चुनौती पूर्ण है । फिर भी संस्था ज्यादा से टीकाकरण कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है ।