बबुरी चंदौली । दिनांक 19 दिसंबर 2024 को विद्युत विभाग द्वारा बबुरी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत ग्राम हटिया और बिलारी डीह पॉवर हाउस के अंतर्गत ग्राम बिलारीडीह में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा । यह शिविर तहसील के पास आयोजित किया जाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं को वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना का लाभ दिया जाएगा।
शिविर में उपभोक्ताओं के खराब बिजली बिलों को सही किया जाएगा और उनके बकाए बिलों को एकमुश्त जमा करने का मौका प्रदान किया जाएगा। यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो अपने बकाया बिलों का निपटारा करना चाहते हैं। विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाकर अपना बकाया बिल जमा करें और योजना का फायदा उठाएं। इस विशेष शिविर में उपस्थित होकर उपभोक्ता अपने समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी एसडीओ अमर सिंह पटेल ने दी ।