बीकानेर Abhayindia.com सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने सोमवार को सफाई ठेकेदारों की क्लास लगाते हुए उन्हें स्पष्ट एवं सख्त रूप से निर्देश दिए की कॉलेज एवं पीबीएम से जुड़े चिकित्सालयो में किसी भी जगह साफ-सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा। समय-समय पर सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा यदि सफाई व्यवस्था में कोई कमी पाई गई तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
प्राचार्य डॉ. सोनी से सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश पाकर ठेकदार सक्रिय हो गए साथ ही तुरंत प्रभाव से एसएसबी सहित विभिन्न अस्पतालों के प्रत्येक क्षेत्र में सफाई के लिए कार्मिकों को भेजा गया है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने प्राचार्य गुंजन सोनी से सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने एवं समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे, उसकी पालना में प्राचार्य सोनी ने सफाई ठेकेदारों को सख्ती से सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।