चंदौली । बबुरी थाना क्षेत्र के गढ़वा उत्तरी गांव में बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने के कारण एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई । जानकारी मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गढ़वा उत्तरी गांव निवासी द्वारिका राम की बेटी साधना 16 वर्ष बुधवार की देर रात अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद छत पर बने कमरे में सोने चली गई । थोड़ी देर बाद उसके दो छोटे भाई भी ऊपर सोने के लिए पहुंचे तथा कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे फंदे को लटकते बड़ी बहन को देखते ही चीखने चिल्लाने लगे ।शोरगुल सुनकर परिजन भी छत पर बने कमरे में आ गए । फंदे से लटकी बेटी को देखकर पिता द्वारिका बदहवास हो गए । उन्होंने किसी तरह से साधना को फंदे से नीचे उतारा तथा उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के लिए चले गए । जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसी दौरान घटना की सूचना पाकर बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार मौके पर पहुंच गए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली को भेज दिया । परिजनों के मुताबिक साधना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी । वह कई बार बेहोश हो जाती थी तथा अजीब हरकतें करती थी । जिसकी दवा भी चल रही थी । इस संबंध में बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि प्रथमद्रष्टया आत्महत्या का मामला है । मृतक लडकी के परिजनों के मुताबिक लडकी की मानसिक स्थिति ठीक नही थी । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।