पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए एक तरफ जहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है
वही दूसरी तरफ वन माफियाओं द्वारा पेंड काटने का कार्यक्रम भी तेजी से फल फूल रहा है। वहीं वन विभाग के आलाधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी वन माफियाओ पर कार्यवाही न होना सरकार के पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान पर पलीता लगा रहा है। गौरतलब है कि पेड काटे जाने की सूचना जब डीएफओ को दी जाने की कोशिश की गयी तो उनका फोन नही उठा।
चकिया क्षेत्र के पुरानाडीह में कट रहा है आम का हरा पेड़
सूत्रों की माने तो वन विभाग व वन माफियाओ के सांठगांठ की वजह से आएदिन क्षेत्र में पेडों की कटाई हो रही है । बता दे कि जनपद में अभी कुछ दिनों पूर्व ही जिलाधिकारी द्वारा लोगो से वृक्षारोपण की बात कही गयी थी व उनके द्वारा फलदार वृक्ष लगाया गये थे । शिकायत के बाद भी विभाग के अधिकारियों की चुप्पी भ्रटाचार के तरफ संकेत कर रही है ।