चन्दौली । इन दिनों जनपद में अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम हो चुके हैं । पिछले कुछ दिनों की बात करें तो जनपद में लूट, हत्या और चोरी जैसी घटनाओं में जमकर बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला चंदौली  कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ शुक्रवार की सुबह फगुइया गांव स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी जितेंद्र प्रसाद के साथ लूट में असफल होने पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी । घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए । 

        फायरिंग की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुँचे लोगों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जितेंद्र प्रसाद मूल रूप से कैमूर जनपद के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित हाटा गांव के निवासी हैं । जितेंद्र चंदौली के फगुइया गांव मे बैक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं । 

           जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जितेंद्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए गए थे । जितेंद्र केन्द्र  का कम्प्यूटर आन ही कर रहा था कि अचानक दो बाइको से पहुचे बदमाशों ने उनका रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश की । जब जितेन्द्र ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनपर गोली चला दी । गोली की आवाज से क्षेत्र के लोगों हड़कंप मच गया।  ग्रामीणों के घटनास्थल की ओर आते देख बदमाश मौके से फरार हो गए । मौके पर पहुँचे लोगों ने तुरंत जितेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । गोली जितेंद्र के पेट में लगी है । चिकित्सकों ने जितेन्द्र की हालत गम्भीर बताई है। घटना के सबन्ध में चर्चा है कि घटना को अंजाम देकर जब बदमाश भाग रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति जितेन्द्र के बचाव का प्रयास करने लगा, जिस पर उनके ऊपर भी बदमाशों ने फायरिंग झोंक दी । हालाकी वो बाल-बाल बच गए। चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । 


क्या कहती है पुुलिस  :


घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुइयाँ स्थित सहज जन सेवा केंद्र के कर्मचारी को बदमाशों ने गोली मार दी है । गोली पेट में लगी है ।हालाँकि घायल अभी खतरे बाहर बताया जा रहा है । अपराधियों की तलाश जारी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी ।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *