मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी में ईंट से सिर कूंचकर युवक की हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस ने कम समय में सुलझा दी है । पुलिस ने बनारस से लगायत डांडी तक के छानबीन के बाद आखिर अपराधियों तक पहुंचने मे कामयाबी हासिल ही कर ली ।
चंदौली । पिछले दिनों पड़ाव क्षेत्र में हुई नृशंस हत्या के आरोपियों को गोधना मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर स्काट टीम व सर्विलांस के सहयोग से मुगलसराय पुलिस ने अभियुक्त गणों को धर दबोचा तथा हत्या में प्रयुक्त औजार बेल्ट व मोबाइल फोन अभियुक्तों के निशानदेही पर बरामद किया। घटना में शामिल अभियुक्तों को गोधना मोड़ पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह बिहार भागने की फिराक में थे।
पूछताछ करने पर अभियुक्त मिलन विज ने बताया कि मृतक विक्की शर्मा मेरा मित्र था और मेरा नाम लेकर जमीनों की दलाली से लेकर तरह तरह के कार्य करता था। यही नहीं पुलिस स्टेशन में मेरे खिलाफ शिकायत कर गुंडा एक्ट भी लगाया था। जिससे हम काफी परेशान और क्रोध में थे। उसको ठिकाने लगाने के फिराक में थे। 19 जुलाई को मेरे सहयोगी रोशन व अमित मिश्रा ने विशेश्वरगंज स्थित ओम भोजनालय में विक्की शर्मा के साथ दारू पिया व भोजन किया और उसे बहला-फुसलाकर पड़ाव स्थित एक खाली प्लाट पर ले गए। उसको ईट से सिर और मुंह कुचलकर मार डाला। अभियुक्तों ने बताया कि आज हम बिहार भागने के फिराक में थे। तभी गोधना मोड़ पर पुलिस ने हमें दबोच लिया।