चंदौली । जनपद के मुगलसराय मे गुरूवार को यूपी पुलिस का मददगार चेहरा देखने को मिला। जब एक बेजान हो चुके अज्ञात वृध्द को पुलिसकर्मियो ने अस्पताल तक पहुचाया तथा इलाज के लिए आर्थिक मदद की ।
जीटी रोड काली मंदिर के आसपास विगत एक दिन पूर्व एक वृद्ध बीमार अवस्था में इधर उधर भटक रहा था, जो अच्छी तरह से चल फिर भी नहीं पा रहा था । वृद्ध शरीर से कमजोर होने की वजह से खाने पीने में भी असमर्थ था । आसपास के क्षेत्रीय लोगों ने काफी प्रयास किया, मगर वृद्व द्वारा कुछ खाया पिया नहीं जा रहा था । गुरुवार को जीटी रोड काली मंदिर के सामने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी संदीप कुमार व सत्यम तिवारी की नजर जब वृध्द पर पड़ी तब उन दोनो पुलिसकर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए एंबुलेंस वाहन को फोन किया । कुछ देर के बाद एंबुलेंस वाहन मौके पर पहुंचा और उक्त वृद्ध को पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से एंबुलेंस पर ले जाकर इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया । दोनो पुलिसकर्मियो ने बताया कि मानव की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है । वृद्ध व्यक्ति के इलाज के लिए जो भी खर्च आएगा उसे भी हम दोनो लोग वहन करने के लिए तैयार हैं। एंबुलेंस के साथ एक पुलिस कर्मी भी वृद्ध को अस्पताल भर्ती करवाने हेतु रवाना हुआ ।