चन्दौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव के पास गुरूवार की सुबह साइकिलिंग करने निकले दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगो ने पुलिस  की मदद से घायल युवक को हास्पिटल में भर्ती कराया । मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक की पहचान सागर शाहनी 20 वर्ष प्रह्लाद घाट वाराणसी निवासी के रूप में हुई।

ऐसे हुई दुर्घटना

दोनों युवक चचेरे भाई थे और वाराणसी के प्रहदालपुर निवासी थे। प्रहलादपुर निवास 20 वर्षीय सागर साहनी अपने अपने चचेरे भाई के साथ गुरुवार की भोर में घर से साइकिल से टहलने निकला। चाौरहट गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप दोनों को रौंदते हुए निकल गई। सागर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पहुंची जलीलपुर चाौकी पुलिस ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेने के बाद परिजनों  को सूचित किया। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *