रिपोर्ट : विशेष संवाददाता

चंदौली । एक बार फिर बबुरी थानाध्यक्ष राजेश सरोज को हौसला बुलंद चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर सलामी दी है ‌। अभी क्षेत्र के दूदे गांव स्थित परी माता मंदिर से हुई मुकुट की चोरी, लेवा गांव से हुई चार लाख के उचक्का गिरी की खबरों का खुलासा हुआ भी नहीं था कि चोरों ने बुधवार की रात क्षेत्र के गौडिहार गांव में एक गल्ले की दुकान में दो जगह सेंध लगाकर 36 बोरी अनाज पर हाथ साफ कर दिया । 

          जानकारी के अनुसार बबुरी गांव निवासी बबलू केशरी की गौडिहार गांव स्थित गौडिहार अकोढवा मार्ग पर अनाज आढत की दुकान है । प्रतिदिन की भांति बुधवार को दुकानदार बबलू शाम के बाद दुकान पर ताला लगा कर घर चला आया । इसी बीच देर रात कुछ अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे पहुंचकर सेंध लगा कर गेहूं और चावल से भरी 36 बोरी अनाज पर हाथ साफ कर दिया। ग्रामीणों द्वारा सुबह होने पर चोरी की जानकारी दुकानदार को मिली जिस पर दुकानदार के होश उड़ गए । आनन-फानन में दुकानदार दुकान पहुंच गया तथा घटना की जानकारी बबुरी पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस मौके का मुआयना करते हुए एक बार फिर अंधेरे में लकीर पीटती रही । दुकानदार बबलू केशरी के मुताबिक घटना में दुकान के पीछे दीवाल में सेंध लगाकर चावल व गेहूं के 36 बोरी चोर चुरा ले गए । गौरतलब है कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस द्वारा मामलों को दबा दिया जा रहा है । जो उजागर हो रहे हैं उनका खुलासा करने में बबुरी पुलिस पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रही है । आलम यह है कि जनता में चोरों का खौफ समाया हुआ है। लोगों का कहना है कि अभी ठंड की ढंग से शुरुआत भी नहीं हुई कि चोरों ने घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया । वही बबुरी पुलिस के ढुलमुल रवैये से चोरों में किसी प्रकार की दहशत नहीं है । हौसला बुलंद चोर पुलिस पिकेट के पास ही घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अंधेरे में लकीर पीट रही है । 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *