- उलंघन करने वालों का काटा चालान
- रास्ते बदल कर पिकनिक स्पॉट पहुंच रहे सैलानी
✒ : अशोक जायसवाल
चंदौली । पिकनिक स्पॉट पर आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं तथा साप्ताहिक लॉकडाउन को देखते हुए अलीनगर पुलिस ने गोधना मोड़ पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अनावश्यक घूमने निकल रहे लोगों को वापस घर भेजने की शुरुआत कर दी है। उलंघन करने वालों के वाहनों का थानाध्यक्ष के निर्देशन में चालान भी किया जा रहा है ।
इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोबिड के चलते सप्ताह के 2 दिन वीकेंड लॉकडाउन लागू है ऐसे में रविवार के दिन पर्यटन स्थल पर काफी भीड़ होती है, वहां सैलानियों की लापरवाही के चलते आएदिन दुर्घटनाए हो रही हैं । अनावश्यक रूप से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है ।
बताते चलें कि चंदौली जिले के पर्यटक स्थल राजदरी देवदरी ,लतीफशाह आदि जगहों पर रविवार को जनपद सहित पूर्वांचल के कई जिलों से सैलानियों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है । पार्टी के दौर में शराब की खपत ज्यादा होने पर आए दिन नदी में डूबने, पहाड़ से गिरने व तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे हो रहे है । इन पर्यटन स्थलों पर कहीं भी सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं हैं जिससे हादसा होने की संभावनाएं लगातार बनी रहती है । अलीनगर पुलिस की सक्रियता से सैलानियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं कुछ लोग दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।