• हाई टेंशन तार को छूती पानी की धार देख स्टेशन पर मची भगदड

रिपोर्ट : अशोक जायसवाल

मुगलसराय चंदौली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मण्डल के मुगलसराय रेलवे जंक्शन पर मंगलवार की दोपहर पानी की जर्जर पाइप लाइन फट जाने से तेज फव्वारा ऊपर तक उठने लगा। इस दौरान ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन वायर से छूकर गुजरते पानी की धार को देखते कर आसपास के लोगो मे हडकम्प मच गया । आसपास इस कदर भय का माहौल व्याप्त हो गया कि लोंगो में भगदड मच गई । रेल कर्मियों की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों ने आनन फानन में ओएचई लाइन कटवा कर पाइप को दुरुस्त कराया। 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *