- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर जुटे थे सदस्य
- पूर्व सांसद ने जिला पंचायत सदस्य के पैर पर पटका माथा
चंदौली । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की पूर्व रात्रि में मुगलसराय स्थित सपा कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों ने जमकर जमकर हंगामा काटा । इस दौरान हुए वाकियातो का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व सांसद रामकिशन यादव जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरते दिखाई पड़ रहे हैं । इसके अलावा वायरल एक दूसरे वीडियो में पूर्व सांसद चिड़चिड़े होकर एक कुर्सी उठाते हुए कहते दिखाई पड़ रहे हैं “सर फोड़ लू मैं ? बोलिए क्या करूं” ।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के ठीक पहले रात में सपा के खेमे में इस तरह की हंगामे की खबर से लोग आश्चर्यचकित हैं । हालांकि सपा कार्यालय में किस बात को लेकर हंगामा हुआ यह भी राज ही बना हुआ है । वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए लोग कुछ सवालों के साथ अपना सिर धून रहे हैं की आखिर पूर्व सांसद रामकिशन यादव किन परिस्थितियों में जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर माथा पटक रहे हैं ? और वह कौन सी बात है जिस पर वह विक्षिप्त होकर अपना सिर फोड़ने की बात कर रहे हैं ? देखा जाए तो रामकिशन यादव समाजवादी पार्टी के पूर्वांचल के कद्दावर नेता हैं । उनके जैसा नेता किन परिस्थितियों में वीडियो में ऐसा कर रहा हैं यह लोगों की समझ से परे है ।