चंदौली । जनपद के सपा खेमे में फूटमत का सिलसिला कम होता नही दिख रहा है । हर दिन एक नये झमेले में फसती जा रही है सपा । कभी सपा के जिला पंचायत सदस्य के भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने का मामला हो या कभी पूर्व सांसद के हाईबोल्टेज ड्रामे का , सभी मामलो मे सपा की भद्द पिटती नजर आ रही है । अभी पूर्व सांसद रामकिशुन यादव द्वारा सदस्यों के पैर पडने का मामला वायरल ही हो रहा था कि एक बार फिर सपा परिवार में विद्रोह सुलग उठा है ।   

           ताजा मामला फिर से पूर्व सांसद व जिला पंचायत सदस्य के बीच उलझा हुआ है या यूँ कहें पिछली रात के वाकयात से जुड़ा हुआ है । शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए मतदान के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव ने पूर्व सासद रामकिशुन यादव के खिलाफ जमकर भडास निकाली । उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि जो कृत्य किया गया है हमारे पार्टी आफिस में,  उसका ख़ुलासा किया जाना चाहिए । पार्टी आफिस मे हमारे पूर्व सांसद द्वारा वीडियो चालू करवा कर जिस तरह का स्टंट किया गया,  जिस तरह का नौटंकी किया गया , उसका हम सबको जवाब चाहिए । हमने अपने जिलाअध्यक्ष जी से माग किया उन्होंने कहा आप समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए,  हम कल भी चौदह थे आज भी चौदह हैं । आज भी लड रहे हैं,  कल भी लडे थे , आगे भी लडेंगे । गद्दार वो है जो पैसा लेकर बिक गया हो । पैसा लेकर जो ख़ुद चुनाव लड रहा हो वो हम लोग पर ब्लेम करेगा ? हम सब चौदह मेम्बर यहा मौजूद हैं,  जो बिका है वो क्यो नही सामने आ रहा है ? पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि कौन बिका है ? चंद्रशेखर यादव ने पूर्व सासंद पर बिकने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सांसद बिके हैं, और कौन बिकेगा ? वो लड रहे हैं चुनाव मैदान मे , साबित कर दे मै धरती मे समा जाऊंगा । ये मर्द का डीएनए है, सीताराम यादव का खून है ये….मै हार नही मानता , हम अपनी जीत मानते हैं । हम पूर्व सांसद के नौटंकी का हार मानते हैं । हम अपनी जीत मानते हैं । फिलहाल भितरी मतभेद के चलते चंदौली मे भी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे सपा की लुटिया डूब चुकी है । सदस्यों का गुस्से से पहले ही जाहिर हो गया था । जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के दीना नाथ शर्मा का कब्जा हो चुका है । दीनानाथ शर्मा को कुल 30 वोट मिले हैं जबकि चेतनारायण यादव को 5 वोट से संतोष करना पड़ा है ।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *